
निःशुल्क हो रही सर्जरी,1962 पशु एम्बुलेंस की टीम घर घर जाकर पशुओं का कर रही इलाज
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बा स्थित राजकीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में अब पशुओं की हर प्रकार की सर्जरी होना शुरू हो गई है। खोरी स्थित परमानंद धाम गौशाला में एक्सींडेंट मे घायल गोवंश के पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय व मोबाइल वैटनरी एम्बुलेंस के सयुंक्त सहयोग से पैर की सर्जरी की गई जिसमें क्षतिग्रस्त पैर को हटाना पडा।अब लगातार चिकित्सकों की देखरेख में गौवंश का स्वस्थ होने तक इलाज किया जायेगा।
गौरक्षा दल सदस्य धर्मपाल यादव व लोकेश सामोता ने बताया कि अलवर तिराहे पर निराश्रित गौवंश का सडक एक्सीडेंट होने पर गौशाला लाया गया था जिसका राजकीय पशु बहुउद्देश्यीय चिकित्सालय के उपनिदेशक डाँ.प्रहलाद सहाय रैगर ने निर्देशन में चिकित्सक टीम ने इलाज किया। शाहपुरा क्षैत्र मे कही भी गौवंश घायल या बीमार या एक्सीडेंट दिखे तो तुरंत गौरक्षा दल को सूचना देने पर तुरंत मौके पर पहुच गायों को बचाने का प्रयास कर नजदीकी गौशाला तक पहुचा इलाज करवाती है।
सर्जरी में इनकी टीम रही मौजूद
डाँ.ललित यादव, डाँ.पंकज जैन,डाँ.महेंद्र लांबा,पशुधन निरीक्षक किरण पलसानिया, एम्बुलेंस चालक दिनेश यादव समेत गौरक्षा दल सदस्य धर्मपाल यादव, लोकेश सामोता, सुल्तान जाट,अरूण शर्मा ने सहयोग किया।
नव क्रमौन्नत बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय मे अब गाय भैस भेड बकरी समेत सभी पशुओं के बीमार या घायल होने पर सर्जरी की जरूरत होने पर सर्जरी कर पशुओं को राहत प्रदान की जा रही है।
ललित यादव
पशु चिकित्सक
बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय