
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर। यहां अग्रवाल सम्मेलन, युवा सम्मेलन एवं अग्रवाल महिला सम्मेलन मण्डावर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सायं तीन दिवसीय अग्रसेन महोत्सव का आगाज सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। महोत्सव की शुरुआत अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन माता माधवी एवं कुलदेवी लक्ष्मी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित के बाद माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार गर्ग, अति विशिष्ट अतिथि महारानी कॉलेज जयपुर उप प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार गर्ग, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनिवास गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग, प्रदेश महिला कोषाध्यक्ष अंजू गोयल, जिलाध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री गोवर्धन मित्तल, प्रदेश युवा मंत्री विनीत बंसल, पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल का समाज के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का साफा व माला एवं दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

इसके बाद सम्मेलन में अग्र वृद्ध जन सम्मान समारोह, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य, विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण, नीलामी कार्यक्रम, निर्णायकों, भामाशाहों, अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करना, प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा राधा-रानी एवं महाकाल की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी गई। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ओर इस लक्ष्य को लेकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे हमें जीवन में सफलता मिल सके। उन्होंने कहा कि समाज के सभी बंधु समाज के हित मे संगठित होकर कार्य करें। जिससे समाज को मजबूती मिले। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पदम गोयल, पूर्व जिला मंत्री नरेश बंसल, जिला युवा महामंत्री वीरेंद्र गोयल, अग्रवाल समाज मण्डावर के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार मित्तल, जिला महिला संरक्षण वंदना सिंहल, महिला उपाध्यक्ष मंजू मित्तल सहित समाज के पदाधिकारी एवं अनेक लोग मौजूद रहे।