
कथा का आयोजन 26 जनवरी से 1 फरवरी
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। सीकर के श्री बाई के बालाजी में होने वाली संगीतमय भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन पिपराली रोड पे किया गया। आयोजक साध्वी किरण बाईसा ने बताया कि ये कथा 26 जनवरी से शुरू होगी जिस में पहले दिन कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जो शिव हनुमान मंदिर से रवाना होकर बाई के बालाजी पहुंचेगी इस में रात्रि जागरण 1 फरवरी को होगा कथा की पूर्ण आहुति हवन 2 फरवरी को होगा। इस कथा को यूट्यूब चैनल पे भी प्रसारित किया जाएगा। इस पोस्टर विमोचन में समाजसेवी संतोष जांगिड़ सोनू पुनिया मोहित विश्वास ईश्वर नजमा बानो पंकज उपस्थित रहे।