12 वर्षीय अलशिफा ने पहला रमजान रखा

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के रावधीर सिंह कॉलोनी निवासी आरिफ खान की पुत्री अलशिफा खान उम्र 12 वर्ष ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा है।
जानकारी देते हुए गुलशेर खान ने बताया कि अलशिफा ने सुबह 4 बजे उठकर खाना व सवैया खाई और 5 बजे शहरी बंद कि उसके बाद से ही शाम को 6 बजकर 41 मिनट तक भूखी प्यासी रहकर अपने रब की इबादत कर अपने सब्र का इम्तिहान दिया और अपने रब को राजी किया। इस दौरान सलाऊ खान ने बताया कि रमजान रखने में बड़े ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों में भी होड सी लगी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि अलशिफा ने रोजा इफ्तार करने से पूर्व भारत देश के लिए अमन चैन की व खुशहाली की दुआ मांगी।
ऐसे समझे :
सुबह जल्द ही 4 बजे अलशीफा के माता पिता ने उसे सुबह उठाया और उसके लिए खीर सवैया व खाना बनाने जैसे बढ़िया तैयारियां की गई।वही शहरी करने के बाद अलशिफा ने फजर की नमाज अदा की और पूरे दिन में वह थोड़ा समय के लिए आराम की और उसके बाद ही उन्होंने अल्लाह का जिक्र भी किया और कुरआन पढ़ी दोपहर की नमाज अदा की।इसके बाद ही सांय 5 बजे घर पर इफ्तार की तैयारियों में अलसीफा ने अपने घर वाले के कामों में हाथ बटाया फ्रूट जूस बनाया गया। इसके पूर्व ही भारत देश के लिए खुशहाली अमन चैन की दुआएं मांगी है।
इस मौके पर शफी खान हसन खान, फिरोज खान असीम खान,आसिफ खान आदिल खान आरिफ खान नईम खान गुलाम रसूल सलाउद्दीन गुलशेर, सईद खान आबिद खान समीर खान निसार खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *