
घाटी धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के समीप गठवाड़ी घाटी धाम में चल रहे ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री अन्नदाता महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 1008 श्री बाबूराम दास महाराज के सानिध्य एंव महायज्ञ के आचार्य वैदिक भूषण पण्डित द्वारका प्रसाद लाटा के आचार्यत्व में श्री सीताराम महायज्ञ के तृतीय दिवस तक 20 लाख 16 हजार 16 आहुति यजमानो से दिलवाई गयी। महायज्ञ के आचार्य द्वारका प्रसाद लाटा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति यजमानो से विधिवत पूजन अर्चन मण्डप पूजन आवाहित देवताओं पूजन करवाकर महायज्ञ में आहुति दी। महायज्ञ में महिला पुरुषों ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा दी।पण्डित राजनारायण पांडेय ने बताया कि यज्ञ करने से देवताओं जो आहुति प्रदान की जाती है। उससे बादल बनते है एंव बरसात होती है। जिससे अन्न की उत्तपत्ति होती है। पण्डित सन्दीप शर्मा ,अरुण शर्मा बोबाड़ी, चेतन गौड़,ने बताया कि पुरुषसूक्त, राममंत्र एंव श्रीसूक्त से प्रतिदिन यजमानो से आहुति दी जा रही है।पण्डित सामवेदी रितिक शर्मा, नवीन शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन 8 बजे से नित्यार्चन के साथ 10 बजे से आहुतियां शुरू होती है। महायज्ञ की कमेटी के मातादीन शर्मा,महेश भारद्वाज, ने बताया कि विद्वानों के द्वारा नित्य सीताराम मन्दिर के बाहर संगीतमय रामचरितमानस का पाठ हो रहा है।साथ ही हरिनारायण सीताराम शर्मा ने बताया कि हजारों भक्त प्रतिदिन भंडारे प्रसादी ले रहे है।