
विशाल भंडारे का एंव मासी कार्यक्रम का होगा आयोजन
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे के समीप बड़ोदिया गांव में वीर तेजाजी स्थान पर श्री देवनारायण महायज्ञ का कुंडा धाम के सन्त महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रहलाद दास महाराज के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय श्री देवनारायण महायज्ञ के दूसरे दिन बड़ोदिया गांव वेद मंत्रों से गूंज पड़ा।
महायज्ञ के आचार्य पण्डित नवीन कुमार उपाध्याय ने वैदिक मन्त्रोच्चारण से विधिवत पूजन अर्चन करवाकर यजमानों से आहुति दिलवाई।यज्ञ ब्रह्मा कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि महायज्ञ में आवाहित देवताओं की,पुरुषसूक्त, रूद्रसूक्त,राम मन्त्र,मूल रामायण, गायत्री मंत्र, श्रीसूक्त यजमानों से दिलवायी गयी।
सामवेदी वैदिक पण्डित रितिक शर्मा ने यज्ञ की महिमा बताई। पण्डित कमलेश जोशी जयचन्दपुरा ने कहा कि यज्ञ करने से देवता प्रसन्न होते है और बारिश होती है।महायज्ञ में बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करते हुए मंगल कामना की।
इस दौरान सरदार, हरि,शंकर, ने बताया कि पूर्णाहुति आज शुक्रवार को होगी। मुरलीधर,नाथूलाल ने बताया कि पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा और साथ ही मासी कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकार जयराम ठेकला प्रस्तुति देंगे। जगदीश,सुल्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर विशाल भंडारे का कार्यक्रम होगा।