विधायक ने सरकार के कुप्रबंधन पर लगायें गंभीर आरोप

विधायक मनीष यादव ने प्रदेश सरकार को बताया NPA
www.daylifenews.in
जयपुर/शाहपुरा। शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा में सरकार पर गंभीर आरोप लगायें।
विधायक ने कहां कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था धरातल है। विधायक ने कहां कि जनता की व्यथा, वेदना और सचाई इस अभिभाषण से कोसों दूर है। सरकार का 1 साल आमजन के लिए निराशापूर्ण रहा है।
विधायक ने कहां कि सरकार कृषि आधारित उधोगों को खत्म करना चाहती है। एक तरफ सरकार राईजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट सबमिट में 35 लाख करोड के निवेश की बात करती है जबकि दूसरी ओर कृषि नीति 2019 के तहत प्रदेश भर के 400 प्रोजेक्ट अभी भी सब्सिडी का इंतजार कर रहे है।
विधायक ने कहां कि सरकार विकसित भारत की बात करती है जबकि हकीकत में सरकार और प्रशासन को बोरवेल में फंसी एक बच्ची को निकालनें में 10 दिन का समय लग जाता है।
विधायक ने कहां कि सरकार ने 1 साल के कार्यकाल में एक नई भर्ती नही करवाई तथा वरिष्ठ अध्यापक व प्राध्यापक भर्ती के नाम मात्र 4331 पदों पर भर्ती निकाली है। जबकि स्कूलों में शिक्षकों के अभी भी 28 फिसदी पद रिक्त है। सरकार ने शोध छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति बंद कर दी। सरकार लगातार समीक्षा के नाम पर कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को बंद कर रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था धरातल पर है। आये दिन चोरी, डैकेती, महिला उत्पीडन, लूट-पाट व गोली-बारी जैसी घटनाएं हो रही है।
विधायक ने कहां कि सरकार ने बजट में शाहपुरा बांध को ईआरसीपी में जोडनी की बात की थी जबकि वास्तविकता में शाहपुरा बांध नाम कोई बांध नही है। सरकार मर्ज के नाम पर स्कूलों को बंद करके शिक्षा व्यवस्था को कमजोर रही है।
विधायक ने कहां कि प्रदेश में हीटवेव के कारण हुई मौतें के आंकडें आज तक सार्वजनिक नही किये तथा ना ही किसी को मुआवजा दिया गया है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने सरकार को पीडित परिवारों को मुआवजा दिये जानें के लिए निर्देशित किया था।
विधायक ने कहां कि सरकार 14 माह से शाहपुरा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त नहीं कर पाई है। मेरे क्षेत्र में 41 राजस्व गांवों में कोर्ट स्टें है जिनमें सरकार ने पेयजल की कोई व्कैल्पिक व्यवस्था नहीं की है जिसें क्षेत्र में चारों ओर हाहाकार मचा है। प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था की हालात बहुत खराब है। मरीजों को अस्पतालों में बैड तक नही मिल रहे है। यह जानकारी विधायक के निजी सचिव ओम प्रकाश यादव ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *