
कोट गांव के बांध की पाल पर अवैध हथियार लेकर घुम रहे एक युवक को पुलिस ने किया गिरफतार
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां पुलिस थाना इलाके के कोट गांव के बांध पर अवैध हथियार लेकर घुम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफतार कर उसके कब्जे से एक अवैध बन्दूक सहित 23 जिंदा कारतूसों बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी प्रवीण मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत कोट के बांध की पाल पर एक युवक अवैध हथियार को लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सत्यवीर उर्फ सोनू उम्र 32 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी रायपुर अहीर पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार 12 बोर बन्दूक एवं 23 जिन्दा कारतूसों को बरामद किया गया है।