
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। रसीदपुर गांव के सियाराम बाबा के मन्दिर के सामने अब्बास क्रिकेट क्लब द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी भुवनेश त्रिवेदी एडवोकेट ने फीता काटकर किया। इस दौरान एडवोकेट त्रिवेदी ने उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू है। इस लिए खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस दौरान एडवोकेट ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को फूल माला पहनकर उनका सम्मान किया गया। वहीं गांव के बुजुर्ग मांगू सिक्का का भी साफा एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे भाग लेंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन आस-पास के गांवों के युवा खिलाडिय़ों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर विनोद प्रजापति,नासिर खान,अकलेश सैनी,आदिल खां ,सचिन,आकाश, प्रिंस,कुंवर सिंह ,जीसान,आदिल,राम दयाल सैन सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद थे।