
अभियुक्तो के कब्जे से 70 लाख की कीमत के चोरी के 190 लैपटॉप किये बरामद
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। लैपटॉप चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मोखमपुरा पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। आनन्द शर्मा उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में परिवादी मुकेश कुमार पुत्र नरपाल सिंह अहीर निवासी खटोटी कला नारलोन जिला महेन्द्रगढ हरियाणा ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि 01 मार्च को वाहन संख्या HR 55 AP 6842 से लेपटोप व प्रिन्टर के बॉक्स BHIWANDI (मुम्बई) से गुडगाँव जा रहे थे कि रास्ते मे एन 48 गिदानी थाना मौखमपुरा के पास वाहन का चालक शकील व खलासी अलमुद्दीन द्वारा कंटेनर को कैबिन मे से काटकर 292 लेपटोप की चोरी करके फरार हो गये। पुलिस थाना मौखमपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस कार्यवाही का विवरणः घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी दूदू दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी मौखमपुरा संजय प्रसाद मीणा, मुकेश कुमार उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण, योगेश कुमार हैड कानि. डीएसटी जिला भिवाडी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा वारदात में प्रयुक्त वाहनों तथा गैंग के सभी सदस्यो की पहचान की गई तथा आज बुधवार को दबिश देकर वारदात में शामिल इरफान मेव को चोरी के 8 लैपटॉप मुल्जिम राहुल कुरैशी व बिलाल पठान को बेचते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 08 लैपटॉप जप्त किये गये। अभियुक्त इरफान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक केन्द्रा HR 74 B7908 को भी मौके से ही जप्त किया गया। मौके पर लैपटॉप खरीदने वाले आरोपी राहुल कुरैशी व बिलाल पठान को भी गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 32 लैपटॉप व एक स्वीफ्ट कार जप्त की गई हैं। अभियुक्त राहुल कुरैशी व बिलाल पठान ने पूछताछ में बताया कि हमने शाहिल पुत्र वकील कुरैशी निवासी जयसिंहपुरा खादर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा के जरिये अन्य 165 लेपटोप मुम्बई (महाराष्ट्र) में किसी कोरियर कम्पनी भेज दिए हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुम्बई में जाकर कोरियर कम्पनी से 150 लैपटॉप बरामद किये गये हैं। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में चुराये गये 292 लैपटॉपों में से कुल 190 लैपटॉप बरामद किये गये हैं। बरामद लैपटॉपों की कीमत करीबन 70 लाख आंकी गई है। प्रकरण में अन्य फरार मुल्जिमान राशिद मेव, गफरू मेव, नईम मेव, तारीफ मेव, चालक शकील, खलासी अलमुद्धीन व शाहिल कुरैशी की पुलिस टीम द्वारा तलाश जारी है। प्रकरण में आरोपिगणों से अनुसंधान किया जाकर शेष माल की बरामदगी शीघ्र की जायेगी। गिरफ्तार आरोपी इरफान पुत्र मूनसरीफ जाति मेव मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मोहम्मदपुर पुलिस थाना नूंह जिला नूह मेवात (हरियाणा), राहुल कुरैशी पुत्र रहीस जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी दरेशी रोड मनोहरपुरा परचुनी गली मथुरा थाना कोतवाली मथुरा जिला मथुरा (उतरप्रदेश), बिलाल पुत्र समिउद्दीन जाति पठान मुसलमान उम्र 20 साल निवासी जयसिंहपुरा मथुरा थाना गोविन्द नगर मथुरा (उतरप्रदेश) के रहने वाले हैं। इसके अलावा मामले में फरार हुए अभियुक्त राशिद पुत्र जमील जाति मेव मुसलमान निवासी हुचपुरी खुर्द जिला मुँह मेवात (हरियाणा), गफरु उर्फ गफरुद्दीन पुत्र जाति मेव मुसलमान निवासी, नईम मेव मुसलमान निवासी हुचपुरी खुर्द जिला मुँह मेवात (हरियाणा), तारीफ पुत्र श्री जाति मेव मुसलमान निवासी हुचपुरी खुर्द जिला मुँह मेवात (हरियाणा), चालक शकील निवासी धधुका मेवात हरियाणा, खलासी अलमुद्दीन पुत्र हाजर खान निवासी अन्धोला जिला पलवल हरियाणा, शाहिल पुत्र वकील कुरैशी निवासी जयसिंहपुरा खादर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।