सांभर के प्रदीप ने फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बनाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर में दिल्ली सिक्स की फिल्म की शूटिंग के बाद यहां के अनेक युवाओं में छिपी प्रतिभाएं जिस प्रकार से तेजी से आगे आई उसके पीछे बॉलीवुड के कलाकारों व फिल्म यूनिट दल का अहम रोल भी रहा है। यहां के युवाओं ने इस स्थिति को भांपते हुए अपना भविष्य फिल्म इंडस्ट्रीज में तलाशना शुरू कर दिया और सांभर के कई युवा आज इस काम में जुड़े हुए हैं, और अपने कैरियर को संवारने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक उभरता युवा कलाकार सांभर के मालवों की गली में रहने वाले दर्शनलाल व्यास के पुत्र प्रदीप व्यास है। इन्होंने अपने दम पर कड़ी मेहनत और लगन से आज बॉलीवुड मैं अपनी अलग पहचान बनाई वर्णन अनेक मशहूर कलाकारों से भी उनके निजी तालुकात हो गए हैं। अभी हाल ही रिलीज हुई वेब सीरीज “दोपहिया” काफी चर्चित एक गांव की स्टोरी है, जिसमें सांभर के प्रदीप व्यास इसकी लाइन प्रोड्यूसर भी हैं बल्कि खुद ने भी इसमें टेंपो वाला बनकर अपना खास रोल निभाया है। प्रदीप व्यास ने राष्ट्रदूत को बताया कि फिल्म की कहानी एक गांव धड़कपुर से शुरु होती है। जो एक अपराध मुक्त गांव है। जहां पिछले 24 सालों से कोई क्राइम नहीं हुआ है और गांव के लोग भी पूरी तरह बिना किसी डर के रहते हैं। धड़कपुर में गांव के स्कूल के अस्थायी प्रधानचार्य बनवारी (गजराज राव) की बेटी का रिश्ता तय हो जाता है लेकिन उनका दामाद दहेज में बुलेट की डिमांड करता है। किसी तरह बनवारी बेटी की खुशी की खातिर पैसों का इंतजाम करके दामाद को देने के लिए ‘दुपहिया’ खरीदते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब धड़कपुर से ‘दुपहिया’ चोरी हो जाती है। अब दामाद की शर्त पूरी न होने पर क्या वह शादी करेगा। क्या चोर का पता चल पाएगा और क्या होगा अब अपराधमुक्त गांव के टैग का? ये सारी बातें जानने के लिए आपको सीरीज के 9 एपिसोड देखने होंगे जो बेहद मजेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *