

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। दा ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को तोपचिवाड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान, रशीद अहमद एचएफएम, हाजी सईद अहमद, इस्माइल खान, हाजी गफ्फार खान, हाजी रज्जाक खान पडियार, हाजी शब्बीर खान चौहान, हाजी सरदार खान, हाजी सरदार खान पडियार, डॉ.शाहिद अहमद (भवानी निकेतन) रहे। इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शानदार इस्तकबाल किया गया।
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए हाजी सईद अहमद ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगींण विकास का मूलमंत्र है उन्होंने कहा कि शिक्षा वह वृक्ष है जिसकी जड़े बहुत गहरी औऱ फल बहुत मीठे है। जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान ने कहा कि मुस्लिम समाज अब शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ नहीं है, क्योंकि यह समाज भी शिक्षा व विकास के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।

उन्होंने कहा कि दा ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 38 प्रतिभाओं का सम्मान होना बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में बालक बालिकाओं का भी सम्मान होने से निश्चित रूप से लोगों में जागरुकता आई है। इस दौरान कक्षा 10th व 12th के विद्यार्थियों का भव्य सम्मान किया गया। कक्षा दसवीं और बाहरवी के 38 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है।
बताया कि दसवीं के बीस और 12 वी के 18 विद्यार्थी हैं जिसमें 12वी के परिणाम में उच्च अंक प्राप्त करने वाले फैजान पुत्र फरीद खान ने 100 प्रतिशत व कक्षा दसवीं में अक्षरा पुत्री इब्राहिम खान ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने शहर का मान बढ़ाया है। उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फाउंडेशन की ओर से प्रशंसा पत्र मोमेंटो व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में शुद्ध प्रतिस्पर्धा करते हुए पूरी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। सम्मानित युवाओं ने अपने सम्मान के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप लोगों ने हमे जो हिम्मत और हौसला दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। हम आने वाली सभी परीक्षाओं में हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर कई सम्माननीय लोग मौजूद रहे।