
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। इंडियन नेशनल कांग्रेस युवा ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष तरुण बाकोलिया ने संगठन का विस्तार करते हुए पवन महला को जिला डीडवाना -कुचामन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने महला का साफा बंधवाकर अभिननंदन कर शुभकामनाएं दीं तथा पवन महला ने पूर्ण निष्ठा से पद की गरिमा को बनाये रखने का संकल्प लिया व शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।