
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। इंडियन नेशनल कांग्रेस युवा ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष तरुण बाकोलिया ने संगठन का विस्तार करते हुए व कांग्रेस के प्रति निष्ठा कार्य देखते हुए शकील खान को जयपुर जिला सचिव नियुक्त किया है।
शकील को जयपुर जिला सचिव बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। शकील खान ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जो विश्वास किया है में उस पर सदैव खरा उतरूंगा और कांग्रेस की रीति और नीति को बताकर अन्य लोगो को भी कांग्रेस में शामिल करूँगा। खान की पदोन्नति होने पर मनोहरपुर में बावड़ी वाले सैय्यद बाबा की दरगाह पर दरगाह कमेटी के द्वारा खान व उनके साथ मे आए हुए लोगो का स्वागत किया गया।