मनीष यादव ने क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में उठाया मुद्दा

हाईकोर्ट ने भी लिया है इस मामले में प्रसंज्ञान
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)।कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा क्षेत्र में आमजन को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग कर रहे हैं। विधायक ने पूर्व में विधानसभा सत्र में राज्य सरकार से आमजन की सुविधाओं के लिए प्रश्न सदन के सामने रखे हैं, जिसमें अवगत करवाया कि नवीनीकरण व स्मार्ट शौचालयों (पिंक टायलेट) के निर्माण का विचार रखती है? तो कब तक संभव है। दफ्तरों व सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाओं को लेकर अब हाईकोर्ट ने भी कहा है कि इस प्रकार की समस्या को अनदेखा नहीं किया जा सकता। विधायक मनीष यादव ने कहा कि वे सार्वजनिक शोचालय की समस्या के निस्तारण को लेकर लगातार सरकार से मांग करते आ रहे है। कहा कि उन्होने सदन से भी पूछा था कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में इसके अंतर्गत कितने व कहां-कहां पर नये शौचालयों का निर्माण व पुरानों का नवीनीकरण किया जाएगा ओर कब तक किया जाएगा। गोरतलब है कि विधायक मनीष यादव क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर करते है रहे हैं लगातार प्रयास।
गौरतलब है कि केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बावजूद महिलाओं के लिए सार्वजनिक टॉयलेट नहीं होने पर सवाल उठाया है और जवाब के लिए केन्द्रीय आवासन एवं नगरीय विकास सचिव, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास सचिव, प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख नगरीय विकास सचिव व स्थानीय निकाय निदेशक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट ने केन्द्र व राज्य सरकार सात जनवरी तक जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *