
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। किसान नेता रतन खोखर प्रदेश मंत्री, किसान महापंचायत कि अगुवाई में बावड़ी, गोपालपुरा वाया टोडारायसिंह डामरीकरण सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार को दो दिन में टोरडी सागर से साउथ कैनाल में सिंचाई का पानी नहीं पहुंचता है तो किसान आमंत्रण अनशन पर बैठेंगे। टोंक जिला कलेक्टर ने आखिर छोर पर पानी पहुंचाने का वादा किया था लेकिन आज भी पुरा नही हुआ। किसान नेता रतन खोखर, प्रदेश मंत्री किसान महापंचायत ने बताया कि 14 दिन बीत जाने के बाद भी आखरी छोर, गोपालपुरा, बीलामाता, माधोगंज में नहीं पहुंचा टोरडी सागर से साउथ कैनाल में सिंचाई का पानी, जिससे किसानों में भारी आक्रोश में होकर महिलाओं सहित कई किसान सड़क पर उतरे। 20 नवंबर को टोरडी सागर से सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया लेकिन 14 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पानी नहीं पहुंचने पर किसान नेता रतन खोखर की अगुवाई में आज महिलाएं सहित कई किसान सड़क पर सांकेतिक जाम लगाकर, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर टोंक शासन प्रशासन को अवगत कराया। किसान नेता रतन खोखर, रामदेव जी चाड, बद्री गुर्जर पूर्व सरपंच गोपालपुरा, बैजनाथ गुर्जर, माया गुर्जर, कविता बैरवा, गोपाल बैरवा, कानाराम जाट, नारायण चौधरी, लाला प्रजापत, प्रदीप तोगडा सहित कई किसान।