
www.daylifenews.in
सांभरझील। राजकीय कन्या महाविद्यालय में नारी शक्ति के सम्मान में पाथेय कण के महिला सम्मान और सुरक्षा विशेषांक का विमोचन किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं को सुरक्षा के गुर भी सिखाए गया। सांभर जिला प्रचार प्रमुख मनीष सुंठवाल ने बताया कि पाथेय कण के इस विशेषांक का विमोचन शिक्षकों, छात्राओं और संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हैं। संघ पाथेय कण के माध्यम से समाज में उपयोगी व प्रासंगिक विचार पहुंचाता हैं, जो हर आयु वर्ग के लिए काफी उपयोगी हैं। इस विशेषांक में महिला सम्मान और जागृति के लिए विभिन्न लेखों को शामिल किया गया हैं। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य समीक्षा शर्मा ने छात्राओं को महिला सम्मान और सुरक्षा के लिए सदैव सजग रहने की सलाह दी।