
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर स्वर्णकार सेवा दल के तत्वावधान में 1 जून को पहली बार डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी डांस प्रतियोगिता की तैयारियों एवं रूप रेखा बनाने को लेकर रविवार को मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर की गई चर्चा जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि डांस प्रतियोगिता में पांच वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बच्चे ही भाग ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 मई होगी मीटिंग में अधिवक्ता डिम्पल सोनी, तारा लावट, सुनीता सोनी, सुमन सोनी, मीनू सोनी ,रतनी देवी,मीना महायच, विष्णु भामा,मुरारी रोडा, पवन उदावत, अशोक कड़ेल, राकेश कड़ेल, सूरज सहदेव, विनोद सुनालिया, अशोक मौसुन आदि मौजूद रहे।