
शाहरुख खान
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे में आए 12 वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के परिणाम में शाहनवाज मंसूरी पुत्र डॉ.अशरफ खान ने 95.80 प्रतिशत ओर समीर मंसूरी पुत्र डॉ.अशरफ खान ने 94 प्रतिशत एवं सना खान पुत्री मजीद खान ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा ने इन बच्चों का सम्मान कर हौसला अफजाई की।
मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के संस्थापक शाहरुख खान ने बताया कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है वो काबिले तारीफ है। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अंसार ओर मोहम्मद अजरूद्दीन ने बताया कि शिक्षा ही सफलता की पूंजी है समाज के बच्चों को भी इसी तरह से पढ़ाई कर के अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए।
रिजवान मंसूरी ने बताया कि बच्चों ने 18 घंटे पढ़ाई कर के ये मुकाम हासिल किया है। टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा ने समाज के सभी बच्चों से पढ़ाई करने आग्रह किया है। इस मौके पर हाजी पीरू मंसूरी, डॉ अशरफ खान,मजीद मंसूरी, शाहरुख खान,मोहम्मद अंसार, मोहम्मद अजरूद्दीन, रिजवान मंसूरी,सलमान खान, शहजाद कुरैशी, उमरदीन मंसूरी, आकिब, अकिल, शाहदाब खान, एवं समस्त टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रही।