
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के अंबेडकर नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक रामलाल यादव के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जहां विद्यालय से डीजे के साथ उनका जुलूस निकाला गया।शिक्षक व परिजन और ग्रामीण द्वारा डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए पहुंचे। इस अवसर पर स्टाफ, अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षक यादव को भावभीनी विदाई दी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है, जिससे बच्चे अपने जीवन और करियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं। और शिक्षक यादव का साफा, माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर ग्रामीणों ने सम्मान किया वही महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि शिक्षक यादव ने अपने सेवाकाल में बच्चों में ज्ञान का प्रकाश फैलाया उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
संपूर्णानंद शर्मा, कृष्ण कुमार, उपेंद्र आत्रेय, महिपाल सिंह गुर्जर, अर्जुन लाल यादव, नाथूराम, नेहपाल यादव, गुलाबचंद बुनकर, शांति देवी, रामचंद्र बुनकर, घनश्याम बुनकर, अर्जुन बेनीवाल, सीताराम आदि। इस दौरान घनश्याम बुनकर ने कहा कि शिक्षक रामलाल यादव को उनकी सेवाओं के लिए सलाम है। उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी।