
क्षेत्रवासियों को मिलेगी पेयजल संकट से राहत
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)।शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए पेयजल संकट से राहत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा के अनुरूप, क्षेत्रीय विधायक मनीष यादव के सतत प्रयासों और अनुशंसा के फलस्वरूप समर कंटिंजेंसी के तहत
जलदाय विभाग द्वारा क्षेत्र में 5 ट्यूबवेल और स्वीकृत किए गए हैं।जो तक़रीबन 75 लाख की राशि से होंगे।
इनमें से करारी, धानोता व निवाना के ट्यूबवेलों की प्रशासनिक स्वीकृति शासन द्वारा जारी कर दी गई है। वहीं, राजपुरा व बिलांदरपुर में प्रस्तावित शेष दो ट्यूबवेलों की स्वीकृति प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिनके आदेश शीघ्र ही जारी होने की संभावना है। विधायक के निजी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी बजट घोषणा के 5 ट्यूबवेलो (बरवाडा, राडावास, बिलांदरपुर, लेटकाबास, नायबास) के लिए लगभग 75 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिनकी वित्तीय स्वीकृति शीघ्र ही जारी होगी। क्षेत्र के कुल 10 ट्यूबवेल स्वीकृत हो चुके है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वीकृत ट्यूबवेलों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। यह पहल उन गांवों और मोहल्लों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगी, जहां लंबे समय से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई थी। क्षेत्रवासियों ने विधायक मनीष यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा जताई है कि आगामी गर्मी के मौसम में इसका पूर्ण लाभ मिलेगा और पेयजल संकट से राहत मिलेगी।