
शांतिकुंज हरिद्वार के लिए 20 टन (200 क्विंटल) गेहूं से भरा ट्रक किया रवाना
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के शाहपुरा तहसील के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हरिद्वार स्थित मां भगवती नि:शुल्क भोजनालय के लिए आसपास से गेहूं एकत्र कर एक गेहूं से भरा ट्रक भिजवाया है। खोरा स्थित बाबा किशनदास डंडा आश्रम पर संत ऋषिकेश देवाचार्य छबीलेशरण छितरदास जी महाराज ने ट्रक की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संत ऋषिकेश देवाचार्य छबीलेशरण ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। भोजनालय में लोगों को निःशुल्क के सेवा देना एक तरह से सराहनीय कार्य है। बल्लूराम कुम्हार ने बताया कि इससे पहले कोटपूतली, सहित अन्य स्थानों से सात ट्रक गेहूं के भिजवाए जा चुके हैं ।यह आठवां ट्रक मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के बिशनगढ़ छारसा, सुराणा, टोडी, विराटनगर, चंदवाजी, नवलपुरा, मेड सामोद, बिशनगढ़ आदि स्थानों से गेहूं एकत्र किया गया है। कुल 20 टन (200 क्विंटल) गेहूं भेजा गया है। इस मौके पर राधेश्याम वशिष्ट सरपंच छारसा, बल्लू राम कुम्हार, सत्यनारायण जांगिड़, भागीरथ प्रसाद बुनकर, हरफूल कुमावत, ग्यारसीलाल यादव, सुरज्ञान चोबी, विशम्बर दयाल शर्मा, भानाराम यादव, कैलाश संघी,भावना मीणा, मालीराम शर्मा, शिवनारायण चौधरी, रवि कुमावत, फौजी मेहरा, रामकरण मेहरा, प्रकाश कपूरिया, कालूराम कपूरिया, हरफूल कपूरिया, पूरण चौधरी विकास चौधरी, रमेश चौधरी ,हरफूल जींजवाडियां, गीगाराम जाट, गोपाल शर्मा बन्शी-चौधरी, भजन लाल जाट, मामराज चौधरी आदि उपस्थित रहे। इस कार्य में विशंभर दयाल पंच,कैलाश ज्योतिषी, अजय कुमार सैनी, कैलाश चंद्र सैन, साधुराम सैनी, राम सिंह शेखावत, गणपत लाल प्रजापत, गणपत लाल शर्मा, उर्मिला योगी, बिशनगढ़ से साधुराम यादव, गजानंद पारीक सहित लोगों ने गेहूं एकत्र करने में अपना सहयोग दिया है।