बिशनगढ़ में पालतू श्वान का आतंक 8 ग्रामीण और 20 मवेशी घायल

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की बिशनगढ़ ग्राम पंचायत में पप्पू राम बावरिया का पालतू श्वान इन दिनों लोगों के लिए खौफ का कारण बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस खूंखार श्वान ने अब तक 8 ग्रामीणों और 20 मवेशियों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
इस दौरान हमले में कमला देवी पत्नी मोहनलाल (45) सबसे ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुई हैं। महिला के दोनों हाथ-पैर और सीने पर गहरे जख्म आए हैं। इसके अलावा मदन लाल पुत्र हनुमान सहाय (37) और रोहिताश पुत्र पप्पू राम (17) भी इस हमले का शिकार बने। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मनोहरपुर CHC से शाहपुरा उपजिला अस्पताल रैफर किया गया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के प्रकाश चंद स्वामी को दी, लेकिन विभाग ने जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पर डालते हुए कहा कि यह पालतू श्वान का मामला है।
रेबीज इंजेक्शन की किल्लत
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मनोहरपुर CHC में रेबीज मरीजों के घाव में लगाने वाला इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। डेली डोज़ इंजेक्शन तो मौजूद है, मगर ज़रूरी घाव इंजेक्शन न होने से सभी घायलों को शाहपुरा रैफर करना पड़ा।
इस दौरान नसबंदी टेंडर कागजों में सीमटकर रह गया
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में नगर पालिका ने करीब आठ लाख रुपए का कुत्तों की नसबंदी का टेंडर जारी किया था, लेकिन वह अब तक कागजों से बाहर नहीं निकल पाया। देर रात तक ग्रामीणों ने उस खूंखार श्वान की तलाश जारी रखी, मगर उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *