
www.daylifenews.in
जयपुर। पूर्व पार्षद जाकिर खान चौडा रास्ता स्थित प्राचीन प्रसिद्ध दक्षिणमुखी वीर हनुमान मंदिर, चमत्कारेश्वर मंदिर, श्री सांवरिया सेठ का मंदिर महंत सत्यनारायण शर्मा एवं अक्षय शर्मा से मिले।
उन्होंने बताया कि पुजारीगण 40 वर्ष पुराने मेरे मित्र हैं। महंत सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि हमारे साथी अर्जुन सोनी, गंगा बिशन सोनी, पवन भार्गव, राकेश भार्गव एवं योगी भार्गव से भी अच्छे सम्बन्ध हैं।
नवरात्रे के उपलक्ष्य में उक्त लोगों से मिला। सद्भावना एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की और सभी धर्म दीपावली, होली, ईद, भाईदूज आदि सब त्यौहार पुरे हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाते हैं और यह परम्परा सदियों से चली आ रही है।