
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। बागावास अहिरान- तलियारा स्थित श्री भोमिया जी महाराज व रामदेव जी का विशाल मैला रविवार को सम्पन्न हुआ। मेले से पहले काफी संख्या में शनिवार को महिलाओं और पुरुषों ने आतेला स्थित कुण्डा धाम से कलश व झंडे लेकर भोमिया बाबा के दरबार में पहुँचे उसके बाद रविवार को दिन में बाबा के भोग लगाकर दिनभर सैकड़ो लोगों ने प्रसादी ली और दिनभर सांस्कृतिक नेहड़ा कार्यक्रम चला जिसमे महासी मुखराम व महासी जयराम की पार्टी ने भक्तों को कथा श्रवण करवाई l
वहीं ग्राम जनता व बाबा के भक्तों ने बाबा के मंदिर के जीणोद्धार के लिए सेवा में पत्थर बजरी सीमेंट रोड़ी, लोहया, और निर्माण मजदूरी तक के खर्चे की सेवा बोली है जिसको लेकर बाबा की सेवा कमेटी जल्द ही निर्माण कार्य चालू करवाएगी, इसके साथ ही अनेक भक्त लोगों ने बाबा के मंदिर में भक्तों ने सेवा राशि भी भेंट की है। इसके बाद बाबा की मैला कमेटी ने भक्त लोगों का आभार धन्यवाद जताया। यह जानकारी छात्र नेता रिक्की शर्मा ने दी है।