
सांभर से 2 ट्रक बाजरा की ठगी करने का मामला
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभरलेक के व्यापारी से धोखाधडी कर अनाज की खरीदारी करने व रूपये नहीं लौटाने के मामले में सांभर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी से जुड़े मामले में करीब 05 साल से फरार नामजद अभियुक्त कानाराम को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए श्री शिवलाल बैरवा अन्य पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी सांभर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता ली जाकर एवं आसूचना संकलन कर करीबन 05 साल से फरार अभियुक्त मोहन लाल उर्फ कैलाश भाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी ने परिवादी से बाजरे की खरीद फरोख के संबंध मे भाव तय कर अपनी फ़र्म में बाजरे के दो ट्रक मंगवा लिये तथा बाजरे का मूल्य परिवादी को नही दिया और अपनी फर्म को बन्द कर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी डीडवाना थाना आमेट जिला राजसमन्द का है।