
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
जयपुर। जयपुर शहर की प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब में बसंत की रसम अदा की गई है। बसंत की रस्म की अदायगी के दौरान जयपुर शहर की तमाम कव्वाल पार्टियों ने सूफी संत हज़रत अमीर खुसरो द्वारा लिखित कलाम फूल रही सरसों सकल बन पेश की व दरगाह के सज्जादा नशीन ज़िया मियां मय अपने एहले सिलसिला के और जयपुर के विभिन्न दरगाहों से आय सूफी संतों के साथ मौलाना साहब के मजार पर बसंत के फूल पेश किए वो मुल्क में सूफी कल्चर की तरक्की मुल्क में आमनो अमान और तरक्की की दुआएं मांगी।