
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर क्षैत्र की 45 फैक्ट्रियों की शाहपुरा नगरपरिषद आयुक्त शुभम गुप्ता के निर्देश पर की गई जांच। प्राप जानकारी के अनुसार एक भी फैक्ट्री में फायर कंट्रोल सिस्टम में नहीं,एक दो में फायर कंट्रोल सिस्टम लगा है लेकिन वो भी बंद मतलब दिखावटी ही लगा रखे हैं।
आखिर जिम्मेदार क्यो बैठे थे आँख मूंद कर,क्या बडे हादसे का कर रहे थे इंतजार। अब सोमवार को सभी को देगी शाहपुरा नगरपरिषद देगी नोटिस, फिर करेगी नियम विरुद्ध चल रही फैक्ट्रियों पर कारवाई।
लेकिन जब निरीक्षण के लिए नगरपरिषद की टीम पहुची तो आमजन ने कहा कि जिस प्रकार हमेशा कि तरह केवल कागजों में होगी कारवाई, नगरपरिषद नोटिस देकर कर लेगी इतिश्री। जब फायर सैफ्टी सिस्टम ही नहीं तो आखिर कैसे संचालित हो पाई फैक्ट्री, कल दोपहर से जल रही फैकट्री में भी नहीं था फायर सैफ्टी कोई भी सिस्टम।