
www.daylifenews.in
मुंबई। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत आने वाले राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों की UMANG (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) सेवाओं को बीओआई ओम्नी नियो ऐप के माध्यम से नागरिकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है।
रजनीश कुमार, मुख्य परिचालन अधिकारी, NeGD ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया UMANG प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाला पहला बैंक है, जिससे आम नागरिक अब बैंकिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिए सहज रूप से सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। शम्पा सुधीर बिस्वास, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया ने NeGD के साथ इस सहयोग पर गर्व व्यक्त किया और सरकार की डिजिटल पहल में बैंक की पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही NeGD और एमईआईटीवाई को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। समझौते का आदान-प्रदान समारोह 27 जून 2025 को NeGD डिवीजन, एमईआईटीवाई, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर NeGD और बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस महत्वपूर्ण समारोह की अध्यक्षता श्री देबब्रत नायक (मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया) और श्रीमती शम्पा सुधीर बिस्वास (महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया) ने संयुक्त रूप से की। बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत परिवर्तनकारी पहलों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।