
www.daylifenews.in
जोधपुर। किसानों के बीच एक विश्वसनीय नाम और महिंद्रा ग्रुप के अंतर्गत घरेलू ट्रैक्टर उद्योग का अग्रणी ब्रांड स्वराज ट्रैक्टर्स को राजस्थान सरकार ने भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार राज्य में सामुदायिक विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह सम्मान स्वराज डिवीजन द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जोधपुर ज़िले के सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रभावशाली प्रयासों को मान्यता देता है। इन प्रयासों में छतों पर वर्षा जल संचयन प्रणाली की स्थापना और शिक्षण-सामग्री की उपलब्धता के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार शामिल है।
यह पुरस्कार सतत विकास के प्रति डिवीजन की अटूट प्रतिबद्धता और जल संकट व फ्लोराइड प्रदूषण जैसी गंभीर ग्रामीण समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका को दर्शाता है। सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से, स्वराज डिवीजन ने 78 गांवों, 20 ब्लॉकों और 8 जिलों में एक व्यापक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों और पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बढ़ाना और स्थानीय कृषि के लिए सिंचाई सहयोग प्रदान करना है। इन प्रयासों का प्रभाव उल्लेखनीय रहा है, जिससे अब तक 48000 से अधिक लोगों, लगभग 37000 पशुओं और 3000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि से जुड़ी प्रणाली को सार्थक योगदान मिला है।