
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में को पानी की किल्लत से नाराज महिलाओं ने पार्षद प्रेम देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया है। इस दौरान वार्ड में आ रही जल की समस्या को लेकर कार्यालय कनिष्ठ अभियांत्रिकी अधिकारी से मिलकर समय पर पानी देने का आह्वान किया।
पार्षद प्रेम देवी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जल की समस्या चरम सीमा पर है पानी को लेकर वार्ड में त्राहि त्राहि मच गई है।ओर जलदाय विभाग गहरी नींद में सोए हुए हैं। इससे पूर्व ही बिशनगढ़ डेयरी के पास ही कई लोगों द्वारा लाइन से कनेक्शन लेकर कृषि करने में लगे हुए थे जिनपर विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उनके अवैध कनेक्शन को काटा गया था।उसके बावजूद भी पानी की समस्या अब तक ठीक नहीं की गई है। पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जलदाय विभाग में जाकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वार्ड की कई नारी शक्ति सीता देवी,कोयली देवी, सुप्यार देवी आदि लोगों उपस्थित रहे।