
www.daylifenews.in
सीकर। तबेला मार्केट स्थित लक्षिता परिधान ने अपना वार्षिक उत्सव मनाया। लक्षिता परिधान की ऑनर युवा उद्यमी हंसा कंवर ने बताया कि आज उनके द्वारा शुरू किए गए लक्षिता परिधान सीकर को पूरा एक साल हो गया इस अवसर पर मातृ शक्ति ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। हंसा कंवर ने एक हौसले के साथ लक्षिता परिधान की स्थापना की थी उसके के बाद धीरे धीरे लोकप्रियता बढ़ती रही। हंसा कंवर युवा उद्यमी के साथ साथ समाजसेवी भी है अभी हाल में ही उन्हें जयपुर में समाज सेवा रत्न का पुरस्कार मिला है। मातृशक्ति में विजेता शर्मा फरीदा बानो हंसा चारण पूजा शर्मा उपस्थित रहे।