
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से सरस्वती बल निकेतन स्कूल जयसिंहपुरा जयपुर में प्रभारी वर्षम मालाणी के नेतृत्व में अपना अपना भाग्य जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से पहेलियां जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी ट्रैफिक रूल्स पर्यटन स्थल आदि संबंधित प्रश्न पूछे उन्होंने बताया कि मनुष्य को कभी किसी का पूरा नहीं करना चाहिए अच्छे लोगों को सही रास्ता दिखाकर अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए जो मनुष्य अच्छे कर्म कर परमात्मा का सिमरन करना है उसे हर काम में सफलता से मिल जाती है विद्यालय प्रधानाचार्य सुनीता गंगवाल में कक्षा 7 कुणाल वर्मा ने अपने पूरे 10 सही सवालों का जवाब देकर उसको दुपट्टा व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर योगेश प्रजापति भगवान दास गुप्ता हेमा नवलानी मीना सैनी सलोनी सैलानी निर्मल सोनी पूजा सैनी समस्त स्टाफ मौजूद रहे।