
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पूर्व उपखण्ड अधिकारी किशोर असवाल ने मिडीया के माध्यम से सरकार से नया कानून बनाने की मांग की है जिससे 75 साल के बुजुर्गों को विशेष सुविधाए मिल सके।
असवाल ने बताया कि सीनियर सिटीजन एवं बुजुर्ग:- नियमानुसार 60 की आयु होने पर वरिष्ठ नागरिक का स्थान प्राप्त हो जाता है। किंतु व्यव्हारिक दृष्टि से देखा जावे तो इस आयु मे भी सक्रियता रहती है। सरकार को इसे दो भागों में करना चाहिए एक 60 वर्ष वाला दूसरा 75 वाला। जैसा कि देखते है 75 का बुजुर्ग शारीरिक एवं मानसिक रूप से आयु से प्रभावित होता ही है। नया कानून बनाना चाहिए जिसमें 75 के बुजुर्गों को विशेष सुविधाए आदि का प्रवधान हो। इस मुद्दे पर विचार कीजिए।