खोरी परमानंद धाम गौशाला में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान

महाराज श्री हरिओम दास के सानिध्य में हुआ आयोजन
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़े के तहत पशुपालन विभाग व गौपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शाहपुरा ब्लाँक स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को श्री परमानंद धाम गौशाला में सयुंक्त तत्वावधान में रखा गया।
खोरी परमानंद धाम महाराज श्री हरिओम दास जी के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाराज ने बताया कि जल है तो कल है अतःजल का संरक्षण करना बहुत जरूरी है।गाय की सेवा जीवन का आधार बनाना ही जीवन का सार्थक स्वरूप है।
पशुपालन विभाग के शाहपुरा स्थित राजकीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डाँ.बनवारी यादव ने बताया कि गौशाला में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़े के तहत जल संरक्षण के लिए आमजन में जागरूकता हेतु विचार विमर्श एवं संगोष्ठी का आयोजन व शपथ दिलाई गई। इस मौके पर गौशाला में सभी ने मिलकर झाडू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया।पाँलीथीन मुक्त पर्यावरण संरक्षण का संकल्प,पाँलीथीन के विकल्प का प्रचार प्रसार करने के लिए बताया गया।गौशाला परिसर में स्वच्छता अभियान, महिला पशुपालकों को दूध निकालते वक्त साफ सफाई हेतु जागरूक, पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं समेत गौ संरक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन करके पशुपालकों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर पशुधन निरीक्षक महावीर पलसानियाँ, सुरजभान, सावित्री जाट, संजय शर्मा, हेमलता,मीना दादरवाल, गौशाला सचिव सरदार मल यादव, कोषाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, धर्मपाल यादव, कालूराम यादव, अजय शर्मा, श्यामदास, राजकुमार यादव,किशोर गुप्ता समेत गौपालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *