स्वर्णकार सेवा दल द्वारा जयपुर में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता हुई

www.daylifenews.in
जयपुर। अधिक जानकारी देते हुए संस्था के राजस्थान प्रदेश महामंत्री एडवोकेट डिम्पल सोनी ने बताया कि 51 बच्चों की हुई प्रतियोगिता जिसमें हरियाणा लक्ष्मणगढ़ नवलगढ़ सीकर के बच्चे हुए उपस्थित
आयोजन में मंच संचालन सीतल बैवाल ने किया आयोजन में प्रथम विजेतता जयपुर की पूर्वी सोनी रही वही सेकंड विजेता नवलगढ़ के इंद्रजीत सोनी रहे तृतीय स्थान पर वंशिका सोनी रही। जज की भूमिका रजनी ग्रोवर ओर उनकी टीम ने अदा की।
आयोजन में स्वर्णकार समाज के प्रबुद्ध जन रहे मौजूद
चिरंजीलाल सहदेव प्रदीप डावर महेश थूनगर मनोज लाम्बा वीरेन्द्र मौसूण तारा लावट त्रिलोक कड़ेल दिनेश सुनालिया राजाबाबू थूनगर बबलू कुल्थिया मनोज रोडा घनश्याम बबेरवाल वही SSD दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत थूनगर राजस्थान अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सुनालिया कोषाध्यक्ष विष्णु भामा संगठना मंत्री सरिता बूटन मंत्री सीतल बैवाल सहित जयपुर जिला संरक्षक राकेश कड़ेल अध्यक्ष सपना कड़ेल उपाध्यक्ष सुरज सहदेव महामंत्री पवन उदावत कोषाध्यक्ष अशोक कड़ेल सहित संस्था के। सैंकड़ों कार्यकर्ता सेवा में मौजूद रहे। यह जानकारी भामाशाह डी के सोनी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *