
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुरा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में श्री नारायण स्मृति पार्क के सामने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विधायक मनीष यादव के निर्देशानुसार एवं पूर्व नगर पालिका चेयरमैन बद्री सैनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने तंबाकू से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य हानियों, युवाओं में बढ़ती लत और समाज पर इसके नकारात्मक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व चेयरमैन बद्री सैनी ने बताया कि तंबाकू न केवल शरीर को भीतर से खोखला करता है, बल्कि यह पूरे परिवार और समाज के लिए खतरा बन जाता है। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष नाथु सैनी ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को तंबाकू का सेवन न करने तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी, रामेश्वर गोरेटा, मुकेश खूड़ानिया ने जोर देकर कहा कि तंबाकू नहीं, जीवन चुनें, क्योंकि एक कश, ज़िंदगी की कीमत चुकवा सकता है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सभी ने एक स्वर में तंबाकू के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्षद असलम कुरेशी, अर्जुन, पूर्व पार्षद रामावतार गुर्जर, दुर्गाप्रसाद, ओमप्रकाश, निहाल, विशाल पलसानिया वकील खान मदन, बनवारी लाल मीणा मालीराम सैनी कैलाश,अर्जुन सैनी उम्मेद,अर्जुन कुम्हार रामकुमार लुहार, महेश नायक, लोकेश, वकील,दिव्यम सिंह मंजीत, मनीष,बाबूलाल बुनकर राजेन्द्र शर्मा सुभाष कुम्हार विनोद मेहरा धीरज टांक विवेक योगी विकास ढबास रामस्वरुप चेलरवाल कार्तिक पलसानिया मौजूद रहे।