
दुःख की इस घड़ी में केन्द्र और राज्य सरकारें परिजनों के साथ
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम शर्मा ने हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर भी संवेदनाएं जतायी हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस कठिन समय में मैं दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोग हमारे अपने थे। दुःख की इस घड़ी में केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें हर तरह से उनके परिजनों के साथ खड़ी हैं। गुजरात सरकार और केंद्र सरकार इस हादसे से उत्पन्न स्थिति को संभालने में जुटी हुई हैं और पड़ोसी राज्य होने के नाते राजस्थान सरकार भी हरसंभव सहयोग को तैयार है।
श्री शर्मा ने कहा कि अब तक इस विमान में राजस्थान के 11 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिली है। ये यात्री उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर और बालोतरा जिलों के निवासी थे। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से परिजनों से बात कीं और ढांढ़स बंधाया। वहीं, जिला प्रशासन लगातार मृतकों के परिजनों के संपर्क में है और उनकी हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रम निरस्त किए।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जानकारी मिलते ही श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रस्तावित सभी बैठकों सहित अन्य कार्यक्रम निरस्त कर दिए। मुख्यमंत्री जयपुर में कल 13 जून को आयोजित होने वाले योग महोत्सव में भी शिरकत नहीं करेंगे। वहीं, शुक्रवार को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।