
विधायक मनीष यादव की पहल रंग लाई
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा के क्रम में शाहपुरा क्षेत्र में राशि 10 करोड़ की लागत से नॉनपेचेबल व मिसिंग लिंग सड़को का होगा निर्माण होगा।
क्षेत्र के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में अब आवागमन की राह होगी आसान।
विधायक मनीष यादव की सक्रिय पहल और प्रशासनिक प्रयासों के फलस्वरूप 10 करोड़ रुपये की लागत से शाहपुरा क्षेत्र में 11 नॉन-प्रोपेचेबल और 3 मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। इस बहुप्रतीक्षित योजना के तहत जिन सड़कों का निर्माण किया जाएगा, वे वर्षों से उपेक्षित थीं और स्थानीय जनता के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं। इन सड़कों के पूर्ण होने के बाद ना केवल आमजन को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसी बुनियादी जरूरतों की ओर भी एक सुगम रास्ता खुलेगा। विधायक मनीष यादव ने कहा कि जनता के विश्वास को निभाना मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, यह उसी का परिणाम है। वर्षों से लंबित इन सड़कों की मांग अब साकार रूप ले रही है। हम विकास के हर स्तर पर काम कर रहे हैं। इस परियोजना से सीधे हजारों लोग लाभान्वित होंगे। विशेष रूप से किसान, मजदूर, विद्यार्थी और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। बारिश के दिनों में कीचड़ और जलभराव की समस्याएं भी अब इतिहास बनेंगी। यह योजना शाहपुरा को सशक्त, सुगम और समृद्ध बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। जनता को अब उन रास्तों पर चलने का अवसर मिलेगा, जो कभी सिर्फ मांगों तक सीमित थे।
- देवन से काट वाया रामरखाली
- लिंक रोड़ NH 8 से लोचूकाबास
- छारसा सेकेंडरी स्कूल से ढाणी गंगावाली
- खोरी बिशनगढ़ रोड़ से घासीपुरा
- सम्पर्क सड़क जगदीश मंदिर
- नायन धनोता रोड़ से भोमियाजी मंदिर
- लिंक रोड़ खातेड़ी मोड़ शाहपुरा से अमरपुरा सड़क
- बिलान्दरपुर से भर्तीहरी मोड़
- धानोता रावपुरा सड़क से ढाणी सेवा की
- लिंक रोड़ लाखावाली पी. एस अमरसर
- उदावाला से बरावड़ी की ढाणी
- मिसिंग लिंक अमरसर से नायन तक
- मिसिंग लिंक पंचायत भवन उदावाला से गौशाला मिश्रवास तक
- मिसिंग लिंक MDS स्कूल से माईदास वाला