
www.daylifenews.in
जयपुर। सना चौहान के सिविल जज एग्जाम में पास होने एवं उनके न्यायाधीश बनने पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। होनहार बेटी सना चौहान मरहूम शौकत चौहान की सुपुत्री हैं। इनके दादा/नाना जयपुर के नामी शख्सियतों में गिने जाते हैं।
बधाई देने सना चौहान के निवास पर पहुँचने वालों में मोहम्मद मंसूर आलम रतवारा, सचिव जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, फारुख समोदिया, न्यू आंहगरान एजुकेशन कमेटी मेम्बर एवं सद्दीक अहमद (पत्रकार) ने उनकी माता की तारीफ करते हुए उन्हें बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।