

जैतपुर गांव में कैसे पहुंचा युवक, असमंजस में परिजन
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां नगर पालिका मण्डावर क्षेत्र के सायपुर-पाखर के जैतपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ मिला। अज्ञात युवक के शव को पेड़ से लटका देख गांव सहित आस-पास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिससे मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों एवं जेसीबी मशीन की सहायता से शव को पेड़ से नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मृग मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव पालिका क्षेत्र के जैतपुर गांव में एक पेड़ में लटक रहा है। जिस पर थानाधिकारी प्रवीण मीणा मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पेड़ पर फंदे से झूल रहे युवक के शव को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों एवं जेसीबी मशीन की सहायता से नीचे उतरवाया गया। जिसके बाद युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुट गई। थोड़ी देर बाद ही मृतक युवक की पहचान अलवर जिले के खेड़ली थाना इलाके के उदयपुरा गांव निवासी शिवम उम्र 20 वर्ष पुत्र बजरंग मीणा के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना के तुरंत बाद परिजन सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे। जहां पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर मृतक के भाई सोनू मीणा ने मृग मामला दर्ज करवाया। दर्ज मामले में सोनू ने बताया कि मेरा भाई शिवम अलवर में होटल में नौकरी करता था। जहां 2 अप्रैल को अलवर से अपने घर मिलने के लिए आया था। जहां से वह अगले ही दिन 3 अप्रैल गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे घर से अलवर में नौकरी पर जाने के लिए कहकर निकला था। जिस पर परिजनों ने गुरूवार दोपहर को शिवम से फोन कर पूछा तो उसने कहा कि आप चिंता मत करो में पहुंच जाऊंगा। ओर फोन काट दिया। जिसके बाद शुक्रवार को सूचना मिली कि शिवम का शव जैतपुर गांव में एक पेड़ पर लटका हुआ है। मामले को लेकर थानाधिकारी प्रवीण मीणा ने बताया कि अभी तो कुछ भी क्लियर नही हुआ है फिलहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृग मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उदयपुरा गांव के युवक का शव जैतपुर गांव में कैसे मिला,असमंजस में परिजन
यहां अलवर जिले के खेड़ली पुलिस थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव के युवक का शव मण्डावर पुलिस थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं जिस गांव में युवक पेड़ से शव लटका हुआ मिला है उस गांव से युवक का दूर-दूर तक कोई लेना देना नही है फिर उसका शव वहा कैसे लटका हुआ मिला। इस घटना से जहन में अनेक सवाल उठ रहे है। जिससे ग्रामीण ही नही बल्कि मृतक युवक के परिजन भी असमंजस स्थिति में पड़ गए है। मृतक के परिजन प्रमोद मीना ने बताया कि शिवम बहुत सीधा-साधा लडक़ा है और वो आत्महत्या नही कर सकता है और जैतपुर गांव में हमारी रिश्तेदारी नही है और नाही कोई जान-पहचान वाले रहते है। उन्होंने बताया कि हमारे यह समझ में नही आ रही है कि शिवम हम से पहले की तरह मिलकर अलवर में नौकरी पर जाने की कहकर गया हुआ था। फिर उसका का शव जैतपुर गांव में पेड़ पर क्यों लटका हुआ मिला है। उन्होंने कहा कि हमने शिवम के मोबाइल को मण्डावर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है और हम चाहते की शिवम की मौत का जल्द खुलासा हो। जिससे हकीकत का पता चले। इधर मृतक का शव गांव उदयपुरा में पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। फिलहाल जब तक पुलिस इस मामले का खुलासा नही करेगी,तब तक परिजन सहित आस-पास के ग्रामीण असमंजस स्थिति में होकर अनेक प्रकार से कयास लगाते रहेंगे।