
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के ख़ाकिशाह मोहल्ले में स्थित खाकिशाह बाबा के शाह समाज के सभी तीन गाव के लोगो की मौजूदगी में खाकी शाह बाबा मनोहरपुर में सम्मेलन को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 22 जून 2025 को विवाह सम्मेलन किया जाएगा। इस दौरान खाकीशाह निवासी डॉक्टर शकील शाह ने बताया कि सम्मेलन में शादी में जोडे की राशि जिसमें लड़के वाले की तरफ से 21 हजार व लड़की वाले की तरफ से 31 हजार रुपए की निर्धारित की गई। वही सम्मेलन में लड़के की आयु 21 वर्ष व लडकी की आयु 18 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर सहमति बनी ओर बताया की सम्मेलन में इस उम्र से कम जोड़ा नहीं ली जाएगा।
इस सम्मेलन में जोड़ों का राजस्ट्रेशन दिनांक 05 जून 2025 तक ही लिये जायेगें। इसके बाद में जोडे रजिस्ट्रेशन करना बंद हो जाएगा। इस सम्मेलन में दहेज का सामान वस्तुस्थिति के अनुसार दिया जावेगा ओर मनोहरपुर में ही सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह मिटिंग का प्रस्ताव तीन गाँव सब थोक की सहमति से लिया गया ओर इस मीटिंग में लिए गए निर्णय का सभी शाह समाज के बंधुओं ने समर्थन किया। इस अवसर पर सभी शाह समाज के लोग मौजूद रहे।