
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। टोंक जिले में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सकों ने आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ ललित किशोर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। आयुर्वेद विभाग में सेवारत चिकित्सकों ने आयुर्वेद निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कतिपय आयुर्वेद नर्सिंगकर्मियों ने चिकित्सकों के खिलाफ भ्रामक मीडियाबाजी कर चिकित्सकों के स्वाभीमान को ठेस पहुंचाई थी। साथ ही विभाग के निदेशक और उपनिदेशक पर झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाकर विभाग की छवि खराब की। जिससे जिलेभर के आयुर्वेद चिकित्सक आक्रोशित हैं। चिकित्सकों का कहना है कि औषधालयों में केवल चिकित्सकों को ही लगाने का पुराना सर्कुलर वर्तमान समय में अप्रासंगिक है। यह आयुर्वेद सेवा नियम और चिकित्सकों की गरिमा के विपरीत है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि यदि इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो राज्य स्तरीय संगठन के बैनर तले प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ प्रमोद जोनवाल, डॉ घनश्याम मीणा, डॉ रामसहाय बैरवा, डॉ हरीश टेलर, डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ दिनेश बैरवा, डॉ अरविंद खेडिया, डॉ दिनेश चंदेल, डॉ रोहित कुमार नामा, डॉ सुभाष गोदारा, डॉ जयदीप शर्मा, डॉ बाबूलाल बराला, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ आनंद यादव, डॉ दीपशिखा बोराणा, डॉ रेणुका रोहिला, डॉ निष्ठा बंशीवाल डॉ. आनंद प्रकाश
सहित जिलेभर के चिकित्सक शामिल थे।