
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर देवयानी सरोवर स्थित आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनवाए गए करीब 20 लाख रुपए के सुलभ शौचालय पर आए दिन तालाब लटका मिलता है। पालिका प्रशासन द्वारा विधायक कोष से इसका निर्माण करवाया गया था। यहां के मंदिर पुजारियों से बात करने को बताया कि इस मामले में कई दफा नगरपालिका प्रशासन को बोलकर ताला खुलवाया गया था कुछ समय तो ठीक-ठाक रहता है लेकिन फिर उसके बाद इस शौचालय पर ताला ऐसे लटका दिया जाता है जैसे करोड़ों रुपए का ज्वेलरी शोरूम हो। पुजारियों ने यह भी बताया कि राजस्थान के हर जिलों से यहां पर आकर श्रद्धालु स्नान करने व दर्शन हेतु आते हैं। अपने परिवार के साथ आते हैं। उनके साथ छोटे बच्चे भी होते हैं। ऐसी स्थिति में लघुशंका व शौचालय जाने के लिए अन्य कोई साधन नहीं है और ताला लटका देखकर मजबूरन खुले में सोच के लिए जाना पड़ता है यह पालिका के लिए बहुत ही शर्मसार विषय है। नेतागण कोई बोलता नहीं है। बोलता है तो कोई भी सुनता नहीं है। नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षद अनिल कुमार गट्टानी का कहना है कि यह तो बहुत बड़ी गलती है। जब शौचालय बना हुआ है तो ताला लगाना उचित नहीं है। मैं कल ही इस ताले को परमानेंट ही हटवा देता हूं।