
www.daylifenews.in
जयपुर | दैनिक भास्कर द्वारा वियतनाम में 7 फरवरी को ग्लोबल विजनरी अवॉर्ड का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के प्रतिभाशाली व्यक्तियों की उपलब्धियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना था, जिससे उनके कार्यों को वैश्विक स्तर पर सराहा जा सके। सम्मानित हस्तियों ने ग्लोबल विजनरी अवॉर्ड प्राप्त कर गर्व का अनुभव किया, जिसमे रि-लाइफ हॉस्पिटल, जयपुर के डायरेक्टर डॉ अवतार डोई को “ग्लोबल विजनरी अवार्ड” से सम्मानित किया गया। जिससे उनके मनोबल को नई ऊर्जा मिली और उन्हें अपने कार्यों को और अधिक निष्ठा से आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली।
अवॉडींस को वियतनाम के डोंग थप प्रोविंस के डिप्टी चेयरमैन हुयन्ह मिंह तुआन, वियतनाम में इंडियन एम्बेसी के कॉसुल एंड हेड ऑफ चांसरी के महेश चंद्र गिरी, बैंक ऑफ इंडिया के जनरल डायरेक्टर संदीप कुमार सिंह और वियतनाम के प्रमुख इंडस्ट्रियलिस्ट सेतिया हेमराज राइस ऑयल कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर्स अशोक सेतिया, अशनीत सेतिया और सुरभी सेतिया ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। डॉ अवतार डोई ने बताया कि इस यादगार यात्रा के दौरान हमने वियतनाम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं वहां के काफी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।