
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार, दयालु, मरीजो को राहत पहुचाने वाले व गरीबो की मदद करने वाले डॉक्टर महेश यादव एसोसिएट प्रोफेसर sms अस्पताल जयपुर को लोहांनी न्यूज़ सर्विस मनोहरपूर के द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया जाता है यह दिन उन डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देने का अवसर होता है जो दिन-रात मानव जीवन की रक्षा के लिए समर्पित रहते हैं।
डॉक्टर बनना एक पेशा नहीं है बल्कि मानवता की सेवा का एक पवित्र संकल्प है यह करियर जहां समाज में उच्च सम्मान दिलवाता है वही यह अत्यधिक मेहनत लगन और संवेदनशीलता की मांग भी करता है एक डॉक्टर सिर्फ दवाइयां नहीं देता बल्कि मरीज को भावनात्मक और मानसिक सहारा भी देता है उसके ज्ञान अनुभव और संवेदना का सीधा असर मरीज के जीवन पर पड़ता है यही कारण है कि यह पेशा सिर्फ बुद्धिमता का नहीं बल्कि करुणा और इंसानियत भी मांगता है। डॉक्टर बनना इतना आसान काम नहीं है यह लंबी और चुनौती पूर्ण यात्रा है जिसमें दृढ़ निश्चय को निरंतर मेहनत की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व कम्पाउंडर अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, पत्रकार जाफ़र लोहांनी, पत्रकार मोहम्मद फरमान पठान, पत्रकार मोहसिन खान आदि उपस्तिथ थे।