
डॉक्टर गुप्ता ने एक मरीज को अपना खून दिया था
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। लोहानी न्यूज़ सर्विस मनोहरपूर ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर चिकित्सको का सम्मान किया है। अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने बताया कि लोहानी न्यूज़ सर्विस के सदस्यों द्वारा आर के मेमोरियल अस्पताल पहुँचकर पीड़ित मानव की सेवा करने वाले,धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों व रेजिडेंट चिकित्सको का तिलक वंदन करके स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मान किया।
लोहानी ने बताया कि चिकित्सक का हम सभी के जीवन मे एक अहम रोल रहता है जिससे कई गंभीर रोगों से मुक्ति पीड़ित मरीज को मिलती है इसलिए धरती पर चिकित्सक को भगवान को दर्जा दिया गया।
चिकित्सक दिवस पर हर आमजन का कर्तव्य बनता है कि वो चिकित्सक के प्रति सम्मान व्यक्त करे इसी कड़ी में आज डॉक्टर राजेश गुप्ता व डॉक्टर मयूरा गुप्ता का स्वागत किया गया
उल्लेखनीय है कि गुरुवार 27 मई 1999 को sms अस्पताल में डॉक्टर राजेश गुप्ता व डॉक्टर मयूरा गुप्ता ने अपना खून देकर एक मरीज (हबीब खान लोहांनी) को बचाने की पूरी कोशिश की थीं। इस अवसर पर भामाशाह मामराज जाँगिड़, मोहसिन खान, कम्पाउंडर राम रतन सराधना, कम्पाउंडर मुरलीधर यादव, कम्पाउंडर रतन लाल सराधना, उर्मिला मान, कम्पाउंडर शकील आदि उपस्तिथ थे।