
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मोहसिन खान ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगींण विकास का मूल मंत्र है यह शब्द मोहसिन खान ने मोहल्ला तोपचिवाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित मुस्लिम समुदाय को कहे।
मोहसिन खान ने प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो संघर्ष की राह चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से है जंग जीती.. सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
मोहसिन खान ने कहा कि संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। सपने देखने वालों के लिए दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता और जो अपने आप पर विश्वास करता है वह कुछ भी कर सकता है। अक्षरा खान पुत्री इब्राहिम खान निवासी मनोहरपूर ने कक्षा 10 में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। जोया खान पुत्री हाजी शहीद खान निवासी मनोहरपूर ने कक्षा 10 में 81.17 अंक प्राप्त किए है
इनके अच्छे अंक लाने पर हाजी गफ्फार खान इस्माइल खान आमीन खान शाहिद खान जाहिद खान मुस्तकीम खान एडवोकेट शरीफ खान प्रोफेसर रहीस खान आबिद खान आरिफ खान अजलान खान आदि ने खुशी जाहिर की है।