
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में रहने वाले एक 45 वर्षीय युवक ने गृह क्लेश से परेशान होकर बस स्टैंड पर एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी अनुसार कस्बे के अम्बेडकर नगर में रहने वाला सुरेश कुमार पुत्र रामदयाल उम्र 45 वर्ष जो कि बस स्टैंड मनोहरपुर में स्थित एक दुकान पर कार्य करता था जो प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी काम पर गया था।जो कि काम कर घर पर चला गया था। वही सुबह पास ही में जिम जाने वाले लोगो ने उसे पेड़ से लटका देखा तो मामले की सूचना थाना पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।ओर युवक को पेड से नीचे उतारा ओर उसे निम्स चिकित्सालय में भिजवाया गया। जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का निम्स अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्ट करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मृतक के पास मिला सुसाइड नोट : पुलिस को जांच के दौरान मृतक के पास एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें गृह क्लेश की बात सामने आई है मृतक ने सुसाइट नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी व दो सालों को बताया है।
मौके पर पहुंची fsl टीम — मौके पर जयपुर से एफएसएल टीम पहुंची जिसने घटना स्थल से साक्ष्य उठाए।