अल्लाह की राह में सब कुछ न्योछावर करने का नाम है ईद उल अज़हा

जज़्बे और कुर्बानी का पैग़ाम देने वाला ये दिन हम सभी को इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत की राह पर चलने की प्रेरणा देता है : जौहर
www.daylifenews.in
जयपुर। मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन के संयोजक अब्दुल सलाम जोहर ने कहा कि त्याग,सब्र और अल्लाह की राह में और उसके लिये सब कुछ न्योछावर करने के लिये तैयार रहने के जज़्बे और कुर्बानी का पैग़ाम देने वाला ये पाक दिन हम सभी को इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत की राह पर चलने की प्रेरणा देता है, यह शब्द जौहर ने ईद उल ज़ुहा पर उपस्तिथ लोगो को संबोधित करते हुए कहे!
जोहर ने कहा कि इस मुबारक मौके पर दुआ करता हूँ कि हमारे मुल्क में अमन, एकता सौहार्द और देश की तरक्की कायम रहे। उन्होंने शायराना अंदाज़ में कहा कि “कुर्बानी का पैग़ाम, मोहब्बत का उसूल, ईद उल अज़हा लाए हर दिल को सुकून और फिज़ा में फैलाए अमन के फूल।” जोहर ने कहा कि आज का दिन सिर्फ कुर्बानी का ही नहीं, बल्कि सब्र, त्याग एवं ईमान और इंसानियत का भी है। दुआ है कि ये पाक दिन सबकी ज़िंदगी में, खुशियाँ, बरकतें और कामयाबी लेकर आए। “शिक्षा और अमन दोनों साथ चलें – यही असली कुर्बानी का पैग़ाम मकसद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *